Best Home made cream for winter | Make Chukandar Cream at home For Winter
चुकंदर की क्रीम घर पर कैसे बनाये, और जानिए इसके फायदे।
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही आपके चेहरे, हाँथ और पैरों में रूखापन, झुर्रियां और चेहरे की चमक गायब हो जाती है और भी स्किन से सम्बंधित समस्याएं हो जाती हैं। ऐसे में हर कोई अपनी स्किन को इन सब समस्याओं से बचाने के उपाय करने लगता है। इश्लिये चुकंदर की क्रीम आपके लिए बिलकुल सही ऑप्शन है। आप इसे घर पे ही बना सकते है, घर पर बनी क्रीम मैं कोई केमिकल की समस्या भी नहीं होती ये पूरी तरह से नेचरल क्रीम होती है।
चुकंदर मैं भरपूर ऑक्सीजन पाया जाता है। जो की स्किन के लिए अच्छा होता है। जिससे आपकी स्किन अच्छी तरह से मोश्चराईज हो जाती है, और स्किन से डार्क सर्किल, झुर्रियां, पिम्पल्स, झांइयां आदि से निजात दिलाती है, विटामिन E मिलाने से चेहरे मैं नेचरल ग्लो आता है।
क्रीम बनाने की विधि और सामग्री:
1. 1 चुकंदर छिला हुआ
2. 2 चमच्च एलोवेरा जेल
3. 1 विटामिन E कैप्सूल
4. आधा चमच्च बादाम का तेल
अब एक बाउल में 2 चमच्च एलोवेरा जेल में विटामिन E कैप्सूल और आधा चमच्च बादाम का तेल डालकर सही से तब तक मिलाएं जब तक इसका टेक्चर व्हॉइट न हो जाये।
फिर इसमें 4 से 5 चमच्च चुकंदर का जूस डालकर सही से मिलाएं फिर एक डिब्बे में भरकर फ्रिज में रख दें।
अगर आपको ज्यादा गुलाबी लग रही हो तो एलोवेरा जेल और मिला लें। इस क्रीम को 15 दिनों तक लगाएं 15 दिन बाद फिर से बना लें। सर्दियों के मौषम मैं घर से बाहर निकलते वक़्त क्रीम लगा लें। रात मैं सोने से पहले इस क्रीम का प्रयोग करें आपकी त्वचा खिली और चमकदार हो जायेगी।
Thanks for veiw and read.