दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर देख आलिया भट्ट, करण जौहर सहित कई सेलिब्रिटीज ने दिया रिएक्शन

दीपिका पादुकोण  फिल्म छपाक ट्रेलर लॉंच हो गया  ट्रेलर देखकर आलिआ भट्ट, करण जौहर और रंगोली रनौत ने फिल्म और दीपका पादुकोणकी तारीफ की |

wahkyabaathai
दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटिड फिल्म छपाक का ट्रेलर कल रिलीज हो गया है। यह फिल्म एक  एसिड अटैक सर्वाइवर लड़की लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है। यह कहानी ीक सच्ची घटना  पर आधारित है. छपाक फिल्म  में दीपिका शानदार लगी हैं। सभी लोगों लोग दीपिका और फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार की तारीफ कर रहे हैं। आलिया भट्ट, करण जौहर  और रंगोली सहित कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर छपाक का ट्रेलर शेयर कर इसकी तारीफ की है।
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने  इंस्टाग्राम स्टोरी पर छपाक का ट्रेलर शेयर किया और लिखा  लिखा, उफ्फ ! तुम लड़कियां बहुत स्पेशल हो। 
करन जौहर ने लिखा !
  जरीन खान ने लिखा !
कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने भी इस ट्रेलर की तारीफ की। उन्होंने लिखा- वाओ। सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए। शानदार मेघना गुलजार, दीपिका पादुकोण।
रंगोली ने लिखा- मेघना और दीपिका इस फिल्म से बहुत लोगों के आंसू बहाए हैं। मेरे परिवार और मैं जिस पूर्वाग्रह के साथ गुजरे थे वह मौत से भी बदतर था … एक एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी को इस राष्ट्र तक पहुंचने की जरूरत है। प्रार्थना करती हूं यह फिल्म चले।
Meghna and Deepika will earn a lot of tears from this film, what my family and I went through along with the prejudice we faced was worse than death… story of an acid attack survivor need to reach this nation, praying that it works🙏
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) December 10, 2019
Thanks for Reading Full Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *