Latest Posts
Watch TVF PLAY Latest Video
Bollywood
Entertainment

अदुभुत भारत का एक ऐसा किला जहाँ से दिखता है पूरा पाकिस्तान |
जिस तरह भारत मंदिरों का देश है, वैसे ही यह किलों का भी देश है, क्योंकि यहां 500 से भी ज्यादा किले हैं, जो देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित हैं। इनमें से कई किले सैकड़ों साल पुराने तो कई ऐसे भी हैं, जिनके निर्माण के बारे में कोई नहीं जानता। यहां मौजूद कई किलों को तो किसी न किसी वजह से रहस्यमय भी माना जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही किले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में कहा जाता है कि वहां से पूरा पाकिस्तान दिख जाता है, लेकिन इस किले के आठवें द्वार को बेहद ही रहस्यमय माना जाता है।